दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई के जवाब में किया पलटवार

म्यांमार में सेना के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर थम नहीं रहा है. प्रदर्शनकारी अब सेना की घातक कार्रवाई का जवाब दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर गुलेल से हमला किया और मोलोटोव कॉकटेल फेंके.

सुरक्षा बलों पर गुलेल से हमला
पलटवार

By

Published : Mar 17, 2021, 9:05 PM IST

यांगून : म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर सेना की घातक कार्रवाई के जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों पर गुलेल से हमला किया और मोलोटोव कॉकटेल फेंके.

प्रेस और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उत्तर पश्चिम म्यांमार में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई.

स्वतंत्र संगठन 'असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स' द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, आंग सान सू ची की निर्वाचित असैन्य सरकार को अपदस्थ करने के लिए एक फरवरी को किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद से सेना की कार्रवाई में मारे गए प्रदर्शनकारियेां की पुष्ट संख्या अब 200 से अधिक हो गई है.

सुरक्षा बलों पर गुलेल से हमला

संगठन ने आरोप लगाया कि जुंटा बल केवल प्रदर्शनकारियों ही नहीं, बल्कि आमजन को भी निशाना बना रहे हैं.

उसने कहा, 'कुछ घायलों को गिरफ्तार किया गया और चिकित्सकीय सुविधा के अभाव में उनकी मौत हो गई, कुछ लोगों की पूछताछ के दौरान उत्पीड़न के कारण मौत हो गई, कुछ अन्य की मौत कार्रवाई के दौरान गोली लगने से हो गई, उनके शवों को खींचकर दूर ले जाया गया और जुंटा बलों ने उनके परिजन को शव नहीं सौंपे हैं.'

संगठन ने कहा कि मंगलवार तक 202 लोगों की मौत हो गई, 2,181 लोगों को गिरफ्तार किया गया या उन पर आरोप लगाए गए.

पढ़ें- म्यांमार : शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बाद फिर हिंसक हुए सुरक्षा बल, दो लोगों की मौत

स्थानीय मीडिया संगठनों एवं सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार मध्य म्यांमा के ताउंगू, थायेत, मायिंगयान और मादाया, भारत के साथ लगती सीमा के पास स्थित तामू और यांगून के उत्तर-पश्चिम में इरावदी नदी के किनारे स्थित प्याय शहर में बुधवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर मंगलवार को भी घातक कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details