हांगकांग: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच सप्ताहांत में हुए हिंसक संघर्षों के बाद सोमवार को हांगकांग के दो प्रदर्शनकारी नकाब पहनने पर लगे नए प्रतिबंध का उल्लंघन करने के मामले में अदालत में पेश हुए.
शहर की बीजिंग समर्थक नेता कैरी लाम ने औपनिवेशिक काल की आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन के दौरान चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद से हांगकांग में पिछले तीन दिन से रैलियां और दंगे हो रहे हैं.
लाम ने कहा कि चार महीनों से जारी लोकतंत्र समर्थक रैलियों पर रोक लगाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. इस प्रतिबंध के बावजूद शहर में अराजकता खत्म नहीं हुई है और यह नकाब पहनकर प्रदर्शन करने वालों की भीड़ को रोकने में नाकाम रहा है.
एक विश्वविद्यालय के एक छात्र और 38 वर्षीय एक महिला को अवैध रूप से नकाब पहनने के मामले में सोमवार को अदालत में पेश किया गया. इस मामले में अदालत में किसी को पेश किए जाने का यह पहला मामला है. इस दौरान कई लोग अपना चेहरा ढककर अदालत की कार्यवाही देखने पहुंचे.
दोनों प्रदर्शनकारियों पर अवैध रूप से एकत्र होने और नकाब पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. पहला आरोप साबित होने पर तीन साल और दूसरा आरोप साबित होने पर अधिकतम एक साल की सजा हो सकती है. दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
अदालत के बाहर प्रदर्शनकारियों ने 'नकाब पहनना अपराध नहीं है' 'कानून अनुचित है' के नारे लगाए.