बीजिंग : हांगकांग में बीते छह महीने से प्रदर्शन लगातर जारी है और यह अब हिंसक मोड़ ले चुका है. बीते सोमवार की हिंसा में दो लोगों की हालत गंभीर होने के बाद स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी और मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर और सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में प्रदर्शन जारी रहा. गौरतलब है कि सोमवार के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी और प्रदर्शनकारियों के साथ बहस के दौरान एक आदमी को आग लगा दी गयी थी.
पुलिस ने हांगकांग और विश्वविद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने रातभर हिंसक झड़पें की. प्रदर्शनकारियों ने रास्तों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेनों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद कई सबवे और रेलवे स्टेशन बंद कर दिये गये. स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में कक्षाएं निलंबित कर दी गयी हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच रातभर चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग में झड़पें हुई. सुबह भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.
हिंसा रोकना हांगकांग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने कहा कि हिंसा रोकना और हांगकांग में सामान्य वातावरण बनाए रखना हांगकांग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. यह हांगकांग में सबसे व्यापक सहमति और सबसे मजबूत आवाज है.
उन्होंने कहा कि चीनी केंद्रीय सरकार कानून प्रशासन में हांगकांग एसएआर सरकार का दृढ़ता से समर्थन करती है और कानून को सख्ती से लागू करने, सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा की रक्षा में हांगकांग पुलिस का समर्थन देती है.
बताया जाता है कि अमेरिका ने हांगकांग की ताजा हिंसा में घातक बल के अनुचित उपयोग की निंदा की. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने संबंधित पक्षों को शांति व संयमित रहने का आग्रह किया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करते हैं.
कंग श्वांग ने कहा, 'दुनिया के किसी भी देश में, पुलिस के आग्नेयास्त्रों को लूटने, पुलिस के अधिकारियों पर हमला करने या पुलिस की व्यक्तिगत सुरक्षा को धमकी देने की अनुमति नहीं है. हिंसा को रोकना और हांगकांग में सामान्य वातावरण बनाए रखना हांगकांग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. हांगकांग के मामले विशुद्ध रूप से चीन के आंतरिक मामले हैं, इसमें किसी भी विदेशी सरकार, संगठन या व्यक्ति को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.'
पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को मारी गोली
बता दें कि हांगकांग में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने कम से कम एक शख्स को गोली मार दी. बीबीसी ने सोमवार को बताया कि फेसबुक पर लाइव दिखायी गयी फुटेज में अधिकारी एक शख्स के साथ हाथापाई करने से पहले बंदूक निकालता नजर आ रहा है. फिर काले रंग का मास्क पहने एक व्यक्ति अधिकारी की ओर बढ़ता है और अधिकारी उसे करीब से सीने में गोली मार देता है.
हाथापाई जारी रहने के दौरान अधिकारी एक बार और दो राउंड फायरिंग करता है, हालांकि यह फुटेज से स्पष्ट नहीं है कि गोलियां किसी को लगीं या नहीं. अधिकारी की गोली का शिकार बने पहले शख्स की हालत के बारे में पता नहीं चल पाया. गोलीबारी की यह घटना तब हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने द्वीप के उत्तर-पूर्व में साई वान हो पर एक चौराहे को अवरुद्ध करने की कोशिश की.
88 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी
हांगकांग के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संस्थानों और दुकानों को नष्ट किया, पुलिसकर्मियों पर हमला किया और सड़क अवरुद्ध की. हांगकांग पुलिस ने 11 नवम्बर को इसकी कड़ी निंदा की. इस मामले में अब तक 88 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.