बीजिंगः हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यह प्रदर्शन 11वें हफ्ते भी लगातार जारी रहा. हजारों प्रदर्शनकारी विरोध में सड़कों पर उतरे हैं.
इस बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे लाखों प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली, क्योंकि प्रदर्शनकारियों की वजह से शहर की सड़कों पर तनाव बढ़ गया. पुलिस ने प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का भी प्रयोग किया. जिससे वहां पर विरोध प्रदर्शन रहे प्रदर्शनकारी भागने लगे.