दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हिंसा के एक दिन बाद म्यांमार में प्रदर्शन, जुलूस जारी - सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन

सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शन कर रहे 38 लोगों को मार देने के एक दिन बाद लोग एक बार फिर सड़कों पर उतर आए और देश के सबसे बड़े शहर यांगून के तीन क्षेत्रों में फिर से प्रदर्शन किया.

म्यांमार में प्रदर्शन
म्यांमार में प्रदर्शन

By

Published : Mar 4, 2021, 7:23 PM IST

यांगून :म्यांमार में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग बृहस्पतिवार को फिर से सड़कों पर उतर आए. सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले ही प्रदर्शन कर रहे 38 लोगों को मार दिया था.

देश के सबसे बड़े शहर यांगून के तीन क्षेत्रों में फिर से प्रदर्शन हुए, जहां पिछले कुछ दिनों से हिंसा देखी जा रही है. सोशल मीडिया में दिखा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फिर से बल प्रयोग किया.

देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भी प्रदर्शन जारी है. बृहस्पतिवार की सुबह पांच लड़ाकू विमान शहर के ऊपर मंडराते दिखे जिससे प्रतीत होता है कि लोगों को डराने का प्रयास किया गया.

म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रस्टीन श्रेंगर बर्गनर ने कहा कि बुधवार को 38 लोग मारे गए.

मौतों का यह आंकड़ा एक फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा है जब सेना ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से अपदस्थ कर दिया था. तब से पुलिस और सैनिकों द्वारा 50 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जिनमें अधिकतर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले लोग थे.

पढे़ंं - चीन ने तियानवेन-1 प्रोब यान से ली गई मंगल की तस्वीरें जारी कीं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने तख्तापलट को खत्म करने और सेना द्वारा की जा रही कार्रवाईयों पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को बातचीत का कार्यक्रम रखा है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details