दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में गठबंधन के खिलाफ हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

हाल के दिनों में हुए चुनाव में इजराइल की सत्ताधारी दल बहुमत से पिछे रह गई थी.वर्तामान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दूसरे दलों से गठबंधन कर के सत्ता में बने रहना चाह रहे है.हालांकि प्रधानमंत्री के इस कोशिश का विरोध भी शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

etvbharat
बेंजामिन नेतन्याहू

By

Published : Apr 26, 2020, 9:03 PM IST

तेल अवीव : इजराइल में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर पिछले हफ्ते हुए समझौते के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस समझौते के तहत सत्ता में बने रहेंगे.

प्रदर्शनकारी शनिवार को सड़कों पर उतरे. उन्होंने नेतन्याहू के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का विरोध किया, क्योंकि वह आपराधिक मामले के संदिग्ध हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गठबंधन सरकार को लेकर बनी सहमति 'लोकतंत्र को कुचलती' है, क्योंकि इससे नेतन्याहू न्यायाधीशों और विधि अधिकारियों की नियुक्ति में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पाएंगे और ये न्यायाधीश एवं अधिकारी नेतन्याहू को कानूनी संकटों से बाहर निकलने में मदद करेंगे.

नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोप हैं. हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया : एक स्टेशन पर देखी गई किम जोंग उन की विशेष ट्रेन

प्रदर्शनकारी तेव अवीव के राबिन चौक पर एकत्र हुए, लेकिन वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एक-दूसरे से दूर खड़े थे और उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. उन्होंने नेतन्याहू से पद छोड़ने की मांग की.

नेतन्याहू और 'ब्लू एंड व्हाइट पार्टी' के नेता बेनी गैंट्ज़ ने कई हफ्तों तक चली बातचीत के बाद गठबंधन सरकार बनाने संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details