दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन समर्थक नेताओं पर दबाव बढ़ाने के लिए हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन - protest in hong kong

रविवार को हांगकांग के सिम शा सूई इलाके में सरकार के विरोध में एक प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन उस कानून के विरोध में हो रहा है जिसके अन्तर्गत लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है .

हांगकांग मे प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2019, 12:05 AM IST

हांगकांग: हांगकांग में सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी रविवार को एक रैली निकाल रहे हैं, जो शहर को चीन से जोड़ने वाले रेलवे स्टेशन तक जाएगी. प्रदर्शनकारियों का लक्ष्य विरोध प्रदर्शन के जरिए शहर में चीन समर्थक नेताओं पर दबाव बढ़ाना है.

बता दें कि पिछले सोमवार को भी हांगकांग में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में हजारों युवा शामिल हुए थे. इतना ही नहीं नकाब लगाए हुए प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने का भी प्रयास किया था.

पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन में चल रहा है. कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुई हैं.

गौरतलब है कि यह प्रदर्शन उस कानून के विरोध में हो रहा है जिसके अन्तर्गत लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है.

पढ़ें- हांगकांगः जानें प्रदर्शन की क्या है वजह, चीनी मीडिया से खबरें नदारद

सिम शा सूई में एक पार्क से रविवार की दोपहर रैली की शुरूआत हुई.चीनी पर्यटकों के बीच शहर का यह हिस्सा काफी लोकप्रिय है .

आयोजकों का कहना है कि मार्च के जरिए वह शहर में आए चीन के लोगों को बताना चाहते हैं कि यह प्रदर्शन किस लिए चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details