हांगकांग: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को और तेज कर दिया है. सप्ताहांत में दो रैलियों की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है.
आपको बता दें कि इसके तहत शनिवार को रैली से पहले मार्च निकाला गया.
कार्यकर्ताओं की ये रैलियां आंदोलन की एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इस सप्ताह के शुरू में हवाई अड्डे पर प्रदर्शन की आलोचना हुई थी. साथ ही चीन के अगले कदम को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं.
पढ़ें:62 मंजिला इमारत पर चढ़ फ्रेंच स्पाइडर मैन ने की शांति की अपील
पिछले 10 हफ्ते से चल रहे प्रदर्शनों ने इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र को संकट में डाल दिया है क्योंकि चीन के वामपंथी शासन ने कड़ा रुख अपना रखा है. चीन ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को 'आतंकवादी की तरह' करार दिया है.
प्रदर्शनकारी शनिवार और रविवार को दो रैलियों की योजना बना रहे हैं. इसके जरिये चीन और शहर के गैर निर्वाचित नेताओं को यह दिखाना है कि उनके आंदोलन को अभी भी व्यापक जनसमर्थन हासिल है.
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने शहर के हवाई अड्डे पर यात्रियों को उड़ानों में सवार होने से रोक दिया था और बाद में दो पुरुषों से मारपीट की जिस पर उन्होंने चीन का जासूस होने का आरोप लगाया है.