ढाका :बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद के सामने शुक्रवार की प्रार्थना के बाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में प्रदर्शन शुरू करने की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद ढाका और चटगांव में कट्टरपंथी इस्लामी समूह हिफाजत-ए-इस्लाम के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ढाका पहुंचे.
भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में मार्च निकालने के लिए हिफाजत समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू-गैस के गोले छोड़े. इसमें कई लोग घायल हो गए. चटगांव में हाथाजारी मदरसा के लगभग एक हजार छात्रों ने एक थाने पर हमला किया, जिससे झड़पों में कम से कम पांच लोगों को गंभीर चोटें आईं.
शुक्रवार की नमाज के लिए ढाका की प्रमुख बैतुल मुकर्रम मस्जिद में भारी संख्या में हिफाजत समर्थक एकत्रित हुए थे. प्रार्थना के समाप्त होने के तुरंत बाद वे मोदी विरोधी मार्च निकालने वाले थे कि उन्हें पुलिस ने रोक दिया और दोनों पक्षों के बीच जल्द ही हिंसक झड़प शुरू हो गई. हिफाजत के अनुयायियों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाए.