दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंकाई संविधान में सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी : मंत्री - राजपक्षे की पार्टी एसएलपीपी

सूचना मंत्री केहेलिया रामबुकवेल्ला ने कहा कि नयी सरकार पहले 19वें संशोधन को खत्म करेगी, क्योंकि इससे सरकार के भीतर ही भ्रम की स्थिति और अस्थिरता पैदा हुई.

सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

By

Published : Aug 29, 2020, 5:18 PM IST

कोलंबो :श्रीलंका की सरकार राष्ट्रपति की शक्तियों में कटौती करने और संसद की भूमिका को मजबूत करने वाले 19वें संविधान संशोधन को खत्म करने के बाद संविधान में सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी.

सूचना मंत्री केहेलिया रामबुकवेल्ला ने कहा कि नयी सरकार पहले 19वें संशोधन को खत्म करेगी, क्योंकि इससे सरकार के भीतर ही भ्रम की स्थिति और अस्थिरता पैदा हुई.

उन्होंने जोर देकर कहा, लोगों ने हमें नया संविधान लाने का जनादेश दिया है, जिसमें सभी मुद्दों का समाधान होगा.

रामबुकवेल्ला ने शुक्रवार को कहा कि संविधान में सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह संसद के पारंपरिक संबोधन के दौरान राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 19वें संविधान संशोधन को खत्म करने की रूपरेखा पेश की.

गौरतलब है कि हाल में हुए संसदीय चुनाव में राजपक्षे की पार्टी एसएलपीपी नीत गठबंधन ने 150 सीटों पर जीत दर्ज की, जो संविधान संशोधन के लिए जरूरी दो तिहाई बहुमत है.

गोटाबाया राजपक्षे को गत वर्ष नंवबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत मिली थी, जबकि उनके बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को संसदीय चुनाव में जीत मिली और उन्होंने नौ अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ें - चीन में अगले माह होगा डॉ. कोटनीस की प्रतिमा का अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details