कराची : पाकिस्तान में सिंध पुलिस के प्रमुख ने अपनी छुट्टी टाल दी है. उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा है कि वह बड़े राष्ट्रहित को देखते हुए अवकाश के अपने आवेदनों को दस दिनों के लिए टाल दें.
इससे पहले सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी से जुड़ी परिस्थितियों की जांच का आदेश दिया. इस मुद्दे को लेकर देश के सबसे बड़े शहर में अर्धसैनिक बल और पुलिस के बीच गतिरोध पैदा हो गया है.
सिंध पुलिस ने मंगलवार को कई ट्वीट कर कहा कि 18 और 19 अक्टूबर की रात को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से उसके कर्मियों में नाराजगी और असंतोष पैदा हो गया है. पुलिस की यह टिप्पणी नवाज शरीफ के दामाद मुहम्मद सफदर की गिरफ्तारी के संदर्भ में थी.
पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर ने सफदर को गिरफ्तार करने के लिए कथित तौर पर सिंध पुलिस पर दबाव डाला.