दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन का दावा- अमेरिका से फैला कोरोना वायरस, यूएस आर्मी ने वुहान में फैलाया - अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र

दुनिया भर में इस जानलेवा कोविड-19 के तेजी से होते प्रसार की पृष्ठभूमि में चीन-अमेरिका के बीच जारी वाक् युद्ध के दौरान चीन ने कहा कि संभवत: अमेरिकी सेना ही कोरोना वायरस वुहान लेकर आई है. पढ़ें विस्तार से...

probably-us-army-corona-virus-brought-to-wuhan-says-chinese-officials
संभवत: अमेरिकी सेना कोरोना वायरस वुहान लेकर आई

By

Published : Mar 13, 2020, 7:50 AM IST

बीजिंग : चीन के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि संभवत: अमेरिेकी सेना ही कोरोना वायरस वुहान लेकर आई है.

दुनिया भर में इस जानलेवा वायरस के तेजी से होते प्रसार की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच जारी वाक् युद्ध के दौरान यह बयान आया है.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने गुरुवार को अपनी खबर में लिखा कि सूचनाओं के अनुसार, अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफिल्ड ने यह माना है कि फ्लू के कुछ मरीजों की पहचान में संभवत: गलती हुई है और वे कोरोना वायरस से ग्रस्त थे.

पढ़ें :कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या

खबर में कहा गया है, यह जानलेवा वायरस अमेरिका में फैलता जा रहा है लेकिन अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया में खामियों के संकेत दिख रहे हैं, इसमें महामारी से जुड़ी सूचनाओं को छुपाने का प्रयास, सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस में फर्क नहीं कर पाने में संभावित असफलता, नस्लवाद से प्रेरित बयानों के साथ दूसरों पर दोष मढ़ने की कोशिश.

रेडफिल्ड की टिप्पणियों का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताओं में से एक जाओ लिजिआन ने आरोप लगाया कि संभवत: अमेरिकी सेना ही कोविड-19 को वुहान लेकर आई है.

चीन में इस वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत का वुहान शहर ही है.

हालांकि उन्होंने अमेरिकी सेना के खिलाफ अपने आरोपों पर विस्तार से कुछ नहीं कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details