हांगकांग : हांगकांग में पुलिस ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रीय दिवस पर चार लोगों द्वारा किए जा रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को रोक दिया. अभिव्यक्ति की आजादी और विपक्ष की राजनीति पर कार्रवाई का यह ताजा उदाहरण है.
हांगकांग के गिरफ्तार किए गए नागरिकों की रिहाई की मांग वाली तख्तियां लिए और लोकतंत्र समर्थक नारे लगाते हुए विपक्षी दल 'लीग ऑफ सोशल डेमोक्रेट्स' के चार सदस्यों ने कन्वेंशन सेंटर की ओर मार्च करने की कोशिश की, जहां आधिकारिक समारोह चल रहा था.
चीन के राष्ट्रीय दिवस पर किसी भी बाधा को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया.
पार्टी के अध्यक्ष चान पो-यिंग ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि चीन में हांगकांग ही ऐसी जगह है, जहां विविध विचारों की अनुमति है.
चान ने बताया कि बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, लेकिन साथ ही कहा, ऐसे दबाव में भी हमें अपने सबसे मूल नागरिक अधिकारों पर अड़े रहने की जरूरत है और वह अभिव्यक्ति तथा सभा करने की आजादी है.
गौरतलब है कि हांगकांग में पिछले साल से लेकर अब तक लोकतंत्र समर्थक कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और कुछ अन्य लोग स्वयं देश छोड़कर चले गए जबकि बीजिंग समर्थक नेताओं की सीटें बढ़ाने के लिए चुनावी कानूनों में संशोधन किया गया.