हांगकांग :हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' इस सप्ताहांत तक बंद हो जाएगा. अखबार के पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा अखबार से जुड़ी 23 लाख डॉलर की संपत्ति जब्ती के बाद यह फैसला लिया गया है.
निदेशक मंडल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हांगकांग में मौजूदा परिस्थितियों के कारण उसका प्रिंट संस्करण और ऑनलाइन संस्करण शनिवार तक बंद हो जाएगा.
पिछले हफ्ते हुई गिरफ्तारियों के बाद यह कदम उठाया गया है. पांच संपादकों और कार्यकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशियों से मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हांगकांग तथा चीन पर विदेशी प्रतिबंध लगाने की कथित साजिश के सबूत के तौर पर अखबार द्वारा प्रकाशित 30 से अधिक लेखों का हवाला दिया.