दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जलवायु परिवर्तन पर लोगों की राय जानने के लिए पाकिस्तान दौरे करेगा ब्रिटिश शाही जोड़ा - जलवायु परिवर्तन पर प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. पाकिस्तान जाने के पीछे उनका मकसद जलवायु परिवर्तन पर लोगों की राय जानना है.

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन

By

Published : Oct 5, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 12:10 PM IST

इस्लामाबाद: ब्रिटेन का शाही जोड़ा प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन अक्टूबर के मध्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगे. वहां वे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और स्थानीय समुदाय कैसे इसके अनुरूप ढल रहे हैं, यह जानने का प्रयास करेंगे. ब्रिटिश दूतावास ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी साझा की है.

दूतावास ने एक बयान में कहा कि विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय के अनुरोध पर कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान का आधिकारिक दौरा करेंगे. दूतावास के मुताबिक यह शाही जोड़े का पहला पाकिस्तानी दौरा होगा. इस दौरान वे ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने की कोशिश करेंगे.

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन की आगामी पाकिस्तान यात्रा उनकी अब तक की सबसे 'जटिल' यात्रा होगी. केन्सिंग्टन पैलेस ने यह बात कही है. खबरों की माने तो विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के अनुरोध पर शाही पाकिस्तान का दौरा करने जा रहा है.

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने मंगलवार को कहा कि वे इस सुंदर देश का दौरा करने और इसके लोगों से मिलने और संस्कृति का अनुभव करने के करने के लिए उत्साहित हैं. दंपति के कम्युनिकेशन सेक्रेटरी के अनुसार, सुरक्षा कारणों से दोनों के दौरे के बार में फिलहाल ज्यादा विवरण नहीं जारी किया गया है.

यह यात्रा 1,000 किलोमीटर से अधिक की होगी, जिसमें राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, उत्तर के पहाड़ी क्षेत्र और पश्चिम के सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं. वे इस्लामाबाद, लाहौर जाने के अलावा उत्तर में स्थित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और पश्चिम की बीहड़ सीमा की तरफ भी जाएंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह बच्चों, सरकारी अधिकारियों, कारोबारियों, परमार्थ कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं और सांस्कृतिक एवं खेल क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों से मिलेंगे.

केन्सिंग्टन पैलेस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा गया कि विलियम और केट जलवायु परिवर्तन, पाकिस्तान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सैन्य प्रयासों के बारे में अधिक जानने के लिए इच्छुक हैं.

बयान में कहा गया कि यह इस शाही दंपति की पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. चूंकि ड्यूक एंड डचेस के कार्यक्रम ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संबंधों को सम्मान देंगे, यह काफी हद तक पाकिस्तान को आज के दौर में एक गतिशील, आकांक्षी और आगे बढ़ते देश के तौर पर दिखाने पर केंद्रित होगा.

बयान में आगे कहा गया कि तार्किक रूप से और सुरक्षा के लिहाज से यह ड्यूक और डचेस का अब तक का सबसे जटिल दौरा है. प्रिंस विलियम और केट की यात्रा, 2006 के बाद से ब्रिटिश शाही परिवार के किसी सदस्य की पहली आधिकारिक यात्रा है. 2006 में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इससे पहले, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1961 और 1997 में और दिवंगत राजकुमारी डायना ने 1991 में पाकिस्तान का दौरा किया था.

पढ़ें: पर्यावरण बचाने के लिए लड़ रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग, भारत में भी समर्थन

बता दें, यूनजीए में भी जलवायु परिवर्तन का मामला गरमाया रहा. इस दौरान वहां 16 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी ये मुद्दा उठाया, जिस पर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं बीते दिनों अमेजन जंगलों में लगी आग भी जलवायु परिवर्तन का नतीजा ही माना गया है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 12:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details