जकार्ता : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने शनिवार को पेरिस और नीस में आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की टिप्पणियों को इस्लाम और वैश्विक मुस्लिम समुदाय के लिए अपमानजनक बताया.
विदोदो ने राजधानी जकार्ता में राष्ट्रपति महल से टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार फ्रांस में हुए हमलों की कड़ी निंदा करती है, जिसमें पेरिस के पास शिक्षक की हत्या कर दी गई और नीस में एक चर्च में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने मारे गए शिक्षक के लिए 21 अक्टूबर को आयोजित किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मैक्रों द्वारा की गई टिप्पणियों की भी निंदा की और इसे इस्लाम के लिए अपमानजनक बताया. विदोदो ने कहा ये टिप्पणियां दुनिया के धार्मिक समुदायों की एकता को विभाजित कर सकती हैं, वह भी ऐसे समय में जब दुनिया को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए एकता की आवश्यकता है.