कोलंबो :मीडिया द्वारा बयानों को कथित रूप से 'गलत तरीके से प्रस्तुत करने या संदर्भ से बाहर उद्धृत' किए जाने को रोकने के वास्ते राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) ने अमेरिकी राष्ट्रपति शैली का एक मीडिया केन्द्र स्थापित किया है, जिसके जरिये पत्रकार सीधे श्रीलंकाई नेता के साथ बातचीत करने में समक्ष होंगे. उनके प्रवक्ता ने आज (मंगलवार) यह जानकारी दी.
राजपक्षे की टिप्पणी कई बार सोशल मीडिया मंच पर आलोचनाओं के घेरे में रही है. राजपक्षे के प्रवक्ता किंग्सले रत्नायके ने संवाददाताओं कहा, हमने अमेरिकी राष्ट्रपति मीडिया केंद्र शैली का अनुसरण किया है. नामित मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति से सीधे सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा.
पढ़ें-फिलीपींस के राष्ट्रपति ने संबोधन में नशे के सौदागारों की हत्या की धमकी को दोहराया