दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने किया कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा - President Erdogan claims to develop corona vaccine

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच तुर्की ने इस वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है. तुर्की ने कहा है कि उसने कोरोना की वैक्सीन बना ली है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

रेसेप तैयप एर्दोगन
रेसेप तैयप एर्दोगन

By

Published : Aug 10, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:34 PM IST

अंकारा : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि तुर्की ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है. राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका और चीन के बाद वैक्सीन बनाने वाला तुर्की तीसरा देश है.

समाचार एजेंसी सिंहुआ के अनुसार राज्य और निजी क्षेत्रों और विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करते हुए कोराना के खिलाफ टीके और दवा विकसित करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है.

राज्य और निजी क्षेत्रों और विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करते हुए तुर्की कोरोना खिलाफ टीके और दवा विकसित करने में महत्वपूर्ण तरीके से प्रगति कर रहा है. एर्दोआन ने बताया कि दो कोरोना वैक्सीनों का जानवरों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है और उनमें से एक वैक्सीन को इंसानों पर परीक्षण के लिए अनुमति दे दी गई है.

एर्दोआन ने उल्लेख किया कि दो वैक्सीन का जानवरों पर सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है. उनमें से एक वैक्सीन को इंसानों पर परीक्षण के लिए अनुमति दे दी गई है.

तुर्की में करोना वायरस से संक्रमित लोगों की 239,622 तक पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से 5,829 लोगों की मौत हो गई है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details