हांगकांग : हांगकांग के अधिकारियों ने लोकप्रिय नारे 'लिबरेट हांगकांगः द रेवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' को बैन कर दिया है. इस नारे के सह लेखक ने कहा कि राजनीतिक अशांति को दूर करने के लिए नारे पर लगाया गया प्रतिबंध सरकार की सबसे बड़ी गलती है.
इस लोकप्रिय नारे को पूर्व स्थानीय नेता एडवर्ड लेउंग, कानूनविद बग्गियो लेउंग और यंगस्पिरेशन पार्टी के एक पूर्व सदस्य ने मिलकर बनाया था, जिन्हें 'जे' के रूप में जाना जाता है. शेंग वान में पिछले साल 21 जुलाई को प्रत्यर्पण कानून के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान इस नारे ने काफी लोकप्रियता हासिल की.
जे के हवाले से हांगकांग प्रेस में बताया गया कि 'लिबरेट हांगकांग' का झंडा पहली बार शा टिन के न्यू टाउन प्लाजा में 14 जुलाई को लहराया गया था. एडवर्ड लेउंग के कई समर्थक घटनास्थल पर थे. उन्होंने नारा लगाना शुरू किया और मौजूद भीड़ ने भी आह्वान का साथ दिया.
जे ने कहा कि सरकार ने नारे पर प्रतिबंध लगाकर दो गलतियां की हैं. उन्होंने डिस्टोपियन फिल्म वी फॉर वेंडेट्टा फिल्म का एक लाइन कही, 'विचार बुलेटप्रूफ हैं. उन्होंने एक दुश्मन को चुना है, जिसके खिलाफ वे जीत नहीं सकते. और इस नारे से प्रेरित वे प्रदर्शनकारी हैं, जो आगे बढ़कर गोली खाने के लिए तैयार हैं.'
पढ़ें :कनाडा ने प्रत्यर्पण संधि रद्द की, हांगकांग के नए सुरक्षा कानून पर असंतोष
सरकार के मुताबिक चीन विरोध का यह लोकप्रिय नारा 'लिबरेट हांगकांग : द रिवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' नए पारित हुए हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अलगाववाद और तोड़फोड़ को बढ़ावा देता है.