दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : तालिबानी हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए - attack in afghanistan

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार तालिबान के आतंकी घटनास्थल से भाग निकले और उनके पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पढे़ं खबर विस्तार से........

policeman-killed-in-taliban-attack-in-afghanistan
तालिबानी हमले में 7 पुलिसकर्मी मारे गए

By

Published : Mar 15, 2020, 1:50 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

एक समाचार एजेंसी ने प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई के हवाले से कहा, 'झारी जिले के चरसखी इलाके में तड़के करीब 2 बजे यह आतंकी हमला हुआ.'

बारिकजई ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार तालिबान के आतंकी घटनास्थल से भाग निकले और उनके पकड़ने की कोशिश की जा रही है. तालिबान ने हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अंतर-अफगान वार्ता शुरू करने और दशकों से युद्ध की मार झेल रहे अफगानिस्तान में युद्ध स्थिति के अंत के उद्देश्य से दोहा में 29 फरवरी को ऐतिहासिक अमेरिका-तालिबान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसके बाद से हमले बढ़े हैं.

सीरिया में नौ वर्ष के युद्ध के बाद मृतकों की संख्या 38 लाख चार हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details