पेशावर :पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर पश्चिम खैबर (north west Khyber) पख्तूनख्वा प्रांत (Pakhtunkhwa province) में नियमित गश्त के दौरान पुलिस की टीम पर आज (शुक्रवार) एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हथगोला (hand grenade) फेंके जाने से एक कॉन्स्टेबल की मौत (A constable was killed) हो गई और दूसरा घायल (another injured) हो गया.
पेशावर के पुलिस प्रमुख एहसान अब्बास ने कहा, कबायली बहुल खैबर जिले में कारखानो बाजार के पास विश्वविद्यालय मार्ग पर घटना के वक्त नियमित गश्त कर रही त्वरित प्रतिक्रया बल की एक टीम को हमले में निशाना बनाया गया.
शुरुआती खबरों के मुताबिक, सहायक आयुक्त के साथ गई पुलिस टीम ने कोविड मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) के उल्लंघन के आरोप में कारखानो बाजार से एक दुकानदार को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें-अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर दुर्घटना में एक वायुसेना कर्मी की मौत, तीन अन्य घायल