मुजफ्फराबाद : पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में आजादी को लेकर लोगों ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 80 अन्य लोग घायल हो गये.
पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की, जिसे आजाद कश्मीर भी कहा जाता है, राजधानी मुजफ्फराबाद में शांतिपूर्वक तरीके से ऑल इंडिपेंडेंस पार्टीज अलायंस (AIPS) की अगुवाई में कई दलों के नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को प्रो- फ्रीडम रैली कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान की राज्य पुलिस ने उनके साथ बर्बरता दिखाई और लाठीचार्ज कर दिया, जिससे हिंसक झड़प हो गई.