दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीओके के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 2 की मौत, 80 घायल - rally of AIPA in muzaffarabad

पाकिस्तान कश्मीर में मानवधिकारों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चिंता जताता है, लेकिन जब पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लोग आजादी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उनके साथ बर्बरता दिखाई और लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान हुई हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

पीओके के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों पर हुई लाठीचार्ज

By

Published : Oct 22, 2019, 8:48 PM IST

मुजफ्फराबाद : पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में आजादी को लेकर लोगों ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 80 अन्य लोग घायल हो गये.

पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की, जिसे आजाद कश्मीर भी कहा जाता है, राजधानी मुजफ्फराबाद में शांतिपूर्वक तरीके से ऑल इंडिपेंडेंस पार्टीज अलायंस (AIPS) की अगुवाई में कई दलों के नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को प्रो- फ्रीडम रैली कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान की राज्य पुलिस ने उनके साथ बर्बरता दिखाई और लाठीचार्ज कर दिया, जिससे हिंसक झड़प हो गई.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : सीमा पर भारी गोलाबारी में JCO शहीद, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से ऐसा करने को मना किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

बता दें कि 1947 में 22 अक्टूबर को पाकिस्तान सेना ने जबरन इस क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया था और तब से इस दिन को पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लोग काला दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि वे पाकिस्तान से अपना क्षेत्र छोड़ने की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details