कराची: पाकिस्तान के प्रतिबंधित बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने पर छाप मारा. इस दौरान सेना ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया. मृतकों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी समूह के छह आतंकवादियों में एक महिला भी शामिल थी.
इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट ने कहा है कि प्रांतीय राजधानी क्वेटा में पूर्वी बाईपास के नजदीक किए गए ऑपरेशन में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी का एक अधिकारी भी मारा गया है. बट ने कहा कि सभी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह के थे.
गौरतलब है कि ऑपरेशन के दौरान आतंकवाद रोधी बल (एटीएफ) के आठ कर्मी घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- दक्षिण लीबिया में लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला, नौ लोगों की मौत
बट ने कहा कि छह घंटे तक चलने वाले इस ऑपरेशन को खुफिया एजेंसियों, आतंकवाद निरोधक विभाग और एटीएफ के अधिकारियों ने अंजाम तक पहुंचाया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
बहरहाल, आतंकवादियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए क्वेटा के एक अस्पताल में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम लेने से मना करते हुए बताया, 'आतंकवादी बलूचिस्तान में लक्षित हत्याओं और बम विस्फोटों की श्रृंखला में शामिल थे.'
बता दें कार्रवाई के बाद छापेमारी स्थल पर पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के प्रवक्ता के मुताबिक, 'यह छापेमारी तब हुई जब सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली.'
घटना के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती जैकेट पहने महिला ने मुठभेड़ के दौरान खुद को उड़ा लिया था.