दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से की मदद की अपील - सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकार्ता

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप उन्हें चीन से आजाद कराने में मदद करें. पढ़ें पूरी खबर...

हांगकांग में प्रदर्शन

By

Published : Sep 9, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:51 PM IST

हांगकांगः हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर में स्थित अमेरिकी दूतावास तक मार्च निकाला. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद की अपील की है.

हांगकांग में प्रदर्शन जारी

बता दें, हांगकांग के कॉजवे बे में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. इसके बाद हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया.

इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैनर लिए हुए थे. इन पर लिखा था, 'प्रेसीडेंट ट्रंप, प्लीज सेव हांगकांग' और 'मेक हांगकांग गेट्र अगेन'

गौरतलब है कि हांगकांग के नेतृत्व द्वारा प्रदर्शनकारियों की एक प्रमुख मांग मान लिए जाने के बावजूद विरोध प्रदर्शन लगातार 14वें सप्ताह जारी है. वहीं चीन दूसरे देशों को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की बराबर चेतावनी दे रहा है.

चीन का कहना है कि हांगकांग के हालात विशुद्ध रूप से उसका आंतरिक मामला है. हांगकांग एक ब्रिटिश कॉलोनी रह चुका है, जिसे 1997 में चीन को सौंप दिया गया था.

अहम बात है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रविवार को अमेरिकी ध्वज लहराए और अमेरिका से अपील की है कि वह हांगकांग को चीन से आजाद कराए.

बता दें, प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास की तरफ शांतिपूर्वक बढ़ते हुए राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की है कि वह अर्ध-स्वायत्त चीनी व्यवस्था से आजादी दिलाए. वहीं प्रदर्शन के दौरान दंगा तब भड़क गया जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक बाधित कर दिया और सबवे स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके साथ ही कई जगहों पर आग लगा दी.

पढ़ें-हांगकांग में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय समर्थन पाने की कोशिश

गौरतलब है कि हांगकांग सरकार ने पिछले हफ्ते विधेयक को वापसे लेने का ऐलान किया था. लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शहर में नेता के लिए चुनाव कराए जाएं और प्रदर्शनकारियों पर हो रही पुलिस की बर्बरता की जांच कराई जाए.

रविवार को प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन से आग्रह किया कि वह उनकी मदद करने के लिए हांगकांग लोकतांत्रिक और मानव अधिकार अधिनियम को पारित करें. आपको बता दें, विधेयक में हांगकांग और चीनी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों का प्रस्ताव दिया गया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details