दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आईजी के अपहरण व पीएमएल-एन नेता की गिरफ्तारी के तार इमरान से जुड़े - पीएमएल-एन नेता की गिरफ्तारी के तार इमरान से जुड़े

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के एक कार्यकर्ता ने सिंध के आईजी के अपहरण और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. कार्यकर्ता ने कहा कि आईजी पुलिस की कमान सरकार के हाथ में होती है और यह दोनों घटनाएं प्रधानमंत्री इमरान खान के वाटरगेट कांड तक पहुंचा सकती हैं.

kidnapping of sindh IG
अमजद अयूब मिर्जा

By

Published : Oct 21, 2020, 5:15 PM IST

इस्लामाबद: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के एक कार्यकर्ता ने सिंध इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के अपहरण को लेकर कहा कि आईजी के अपहरण और बाद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नेता मोहम्मद सफदर अवान की कराची में गिरफ्तारी के तार प्रधानमंत्री इमरान खान के वाटरगेट कांड से जुड़े हो सकते हैं.

अमजद अयूब मिर्जा ने ट्वीट करके यह बात कही है. सोमवार को तड़के पुलिस ने सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया था. वह कराची के एक होटल में रुका हुआ था. इससे पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के महामंत्री ने इमरान खान पर हमला बोला था.

पढ़ें-सिंध प्रांत में हुए बम धमाके, दो पाकिस्तानी जवानों समेत चार की मौत

अमजद अयूब मिर्जा ने इस घटना को लेकर यह तर्क दिया है कि आईजी पुलिस की कमान सरकार के हाथ में होती है. बता दें कि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही सफदर अवान को बेल पर छोड़ दिया गया था.

अंतर-सेवा सार्वजनिक संबंध के हवाले से स्थानीय अखबार ने बताया कि बाजवा ने कराची में कॉर्प्स कमांडरों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा था.

यह बयान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो-जरदारी के जनरल बाजवा और महानिदेशक इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद से उन परिस्थितियों की जांच करने के आदेश के बाद आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details