इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में कथित तौर पर जहरीली गैस के संपर्क में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग बेहोश हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस की चपेट में आने से कई लोगों ने श्वास संबंधी शिकायत की है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि इस घटना का कारण अभी तक पुलिस द्वारा पता नहीं लगाया जा सकी है.
संदेह है कि गैस का रिसाव केमरी जेट्टी पर लंगर वाले मालवाहक जहाज से रसायन उतारने के दौरान हुआ.
सिंध प्रांत के मुख्यंमत्री मुराद अली शाह घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.