दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में जहरीली गैस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत - जहरीली गैस से छह की मौत

पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में कथित तौर पर जहरीली गैस के संपर्क में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग बेहोश हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Feb 17, 2020, 7:26 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:13 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में कथित तौर पर जहरीली गैस के संपर्क में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग बेहोश हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस की चपेट में आने से कई लोगों ने श्वास संबंधी शिकायत की है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि इस घटना का कारण अभी तक पुलिस द्वारा पता नहीं लगाया जा सकी है.

संदेह है कि गैस का रिसाव केमरी जेट्टी पर लंगर वाले मालवाहक जहाज से रसायन उतारने के दौरान हुआ.

सिंध प्रांत के मुख्यंमत्री मुराद अली शाह घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

डीआईजी शरजील खराल ने पत्रकारों से कहा, शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेहोश हो गए.

पढ़ें :अमेरिका के नाइट क्लब में गोलीबारी, एक की मौत, चार जख्मी

खराल ने कहा, उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार चल रहा है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details