दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PM शेर बहादुर देउबा ने जीता नेपाल कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव - शेर बहादुर देउबा

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. देउबा को 2,733 वोट मिले जबकि शशांक कोइराला को 1,855 वोट मिले. कुल वोटों में से 35 वोट रद्द कर दिए गए हैं.

pm-sher-bahadur-deuba (file photo)
PM शेर बहादुर देउबा (file photo)

By

Published : Dec 15, 2021, 4:38 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 6:54 AM IST

काठमांडू :नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. मंगलवार को दूसरी बार हुए मतदान में उन्होंने जीत दर्ज की.

देउबा समेत पांच उम्मीदवारों में से किसी को भी डाले गए कुल मतों का 50 फीसद से अधिक नहीं मिलने के बाद नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मंगलवार को दूसरी बार मतदान किया. चुनाव समिति के मुताबिक कुल 4,623 वोटों में से नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा को 2,733 वोट मिले जबकि शशांक कोइराला को 1,855 वोट मिले. कुल वोटों में से 35 वोट रद्द कर दिए गए हैं.

इससे पहले सोमवार को हुए मतदान में कुल 4,743 योग्य मतदाताओं में से 4,679 वैध वोट डाले गए थे और 76 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया था. इनमें प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष देउबा तथा शेखर कोइराला को क्रमश: 2,258 और 1,702 मत मिले थे.

देउबा पार्टी के चुनाव में पहले नंबर पर आए लेकिन वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं जीत पाए क्योंकि उन्हें पार्टी के 14वें आम अधिवेशन के दौरान डाले गए कुल मतों के 50 फीसद से अधिक मत नहीं मिले थे.

पढ़ें- जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर नेपाल के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने दुख जताया

पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक मत प्राप्त करने होते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो पहले और दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details