काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने शुक्रवार को बाढ़ तथा भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित पश्चिमी नेपाल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि राहत कार्यों पर अमल किया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि देश में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 111 हो गई. कम से कम 32 लोग घायल हो गए और 35 अभी भी लापता हैं. देउबा, वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री प्रेम अले मागर तथा अन्य ने देश के पश्चिमी भाग में स्थित कैली जिले के कैलारी ग्रामीण नगरपालिका, भजनी नगर पालिका, टीकापुर नगरपालिका और जानकी ग्रामीण नगरपालिका का दौरा किया.
ये भी पढ़ें - नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 48 की मौत, 31 लापता