दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी को तोहफे में 2,600 किलोग्राम आम भेजे - प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को हरिभंगा किस्म के 2,600 किलोग्राम आम उपहार में दिए हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी आम भेजे हैं.

PM Modi
PM Modi

By

Published : Jul 5, 2021, 10:21 PM IST

ढाका : स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार एक ट्रक आमों के 260 कार्टन लेकर रविवार दोपहर जेसोर में बीनापोल बंदरगाह से बांग्लादेश-भारत सीमा के पार गया. बीनापोल कस्टम हाउस के उपायुक्त अनुपम चकमा के हवाले से खबर में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच मैत्री के प्रतीक के रूप में आमों को भेजा गया है.

खबर के अनुसार आम रंगपुर क्षेत्र में उगाए जाने वाले हरिभंगा किस्म के हैं. इस किस्म के आम आकार में गोल, रेशेदार और आमतौर पर 200 से 400 ग्राम वजन के होते हैं. समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) की खबर के अनुसार कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के प्रथम सचिव (राजनीतिक) मोहम्मद समीउल कादर ने इन आमों को प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें-नेपाल चुनाव आयोग ने अनिश्चितताओं के बीच मध्यावधि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की

ये आम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य राजनीतिक नेताओं के लिए भी हैं. भारतीय उपमहाद्वीप की राजनीति में मैंगो डिप्लोमेसी एक परंपरा रही है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक और परवेज मुशर्रफ उन व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत सरकार को आम भेंट किए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details