काठमांडू: नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में लुकला हवाईअड्डे पर एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना रनवे से उड़ान भरते समय वहां खड़े दो हेलीकॉप्टरों से टकराने से हुई. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसा शनिवार को हुआ. काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान उड़ान भरने के लिए तैयारी करते समय रनवे पर फिसल गया.
फिसलने के बाद विमान ने रनवे से करीब 30-50 मीटर दूर लुकला हेलीपैड पर खड़े हेलीकॉप्टरों को टक्कर मार दी.
अखबार काठमांडू पोस्ट ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता प्रताप बाबू तिवारी के हवाले से खबर प्रकाशित की है.
खबर में कहा गया है कि हेलीपैड पर तैनात सह-पायलट एस धुनगन और सहायक सब इंस्पेक्टर राम बहादुर खड़का की घटना में मौत हो गई.