जकार्ता :इंडोनेशिया के पूर्व में स्थित पापुआ प्रांत के पहाड़ी जंगलों में बुधवार को एक छोटा मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त (cargo plane crashed) हो गया, जिससे उसमें सवार सभी तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. हवाई तलाश में रिमबुन एयर के विमान का पता चलने के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना की पुष्टि की.
तिमिका बचाव एजेंसी के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रनदंग ने बताया कि बचाव कर्मी ‘रिंबुन एयर’ के विमान के दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उड़ान दल के तीनों सदस्यों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और रास्ते के कारण मृतकों के शवों को निकालने में कठिनाई हुई. इससे पहले परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) ने कहा था कि विमान के उड़ान भरने के 50 मिनट बाद ही स्थानीय अधिकारियों का ‘ट्विन ओट्टर 300’ से संपर्क टूट गया था.