दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस : राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते भी कराएंगे कोरोना वायरस की जांच - डब्ल्यूएचओ

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज तकरीबन 122 देशों में पहुंच गया है.इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4600 को पार कर गई है. इस बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि दुतेर्ते ने एहतियातन जांच कराने का फैसला लिया है.

etvbharat
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते

By

Published : Mar 12, 2020, 9:09 PM IST

मनीला : चीन में पैदा हुआ कोरोना वायरस अब अपनी गिरफ्त में पूरी दुनिया को लेने पर आमादा है. डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि दुतेर्ते ने एहतियातन जांच कराने का फैसला लिया है.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता सल्वाडोर पैनलो के मुताबिक दुतेर्ते में अब तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं, लेकिन एहतियातन उनकी जांच कराई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सरकार के कई मंत्रियों और सीनेट सदस्यों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के शक के चलते ये सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि फिलीपींस में इधर कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है.

पढ़ें :कोरोना का कहर : एयर इंडिया ने रद कीं दक्षिण कोरिया व इटली की उड़ानें

इस दौरान हाल ही में कार्यक्रमों में शामिल हुए सीनेटरों और सरकारी अधिकारियों के भी वायरस की चपेट में आने का संदेह है. इसके मद्देनजर सीनेट भवन और फिलिपीन केंद्रीय बैंक की सफाई की जा रही है और कई अधिकारियों ने घोषणा की है कि वे एहतियाती तौर पर खुद को आइसोलेशन में रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details