मनीला : चीन में पैदा हुआ कोरोना वायरस अब अपनी गिरफ्त में पूरी दुनिया को लेने पर आमादा है. डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि दुतेर्ते ने एहतियातन जांच कराने का फैसला लिया है.
राष्ट्रपति के प्रवक्ता सल्वाडोर पैनलो के मुताबिक दुतेर्ते में अब तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं, लेकिन एहतियातन उनकी जांच कराई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सरकार के कई मंत्रियों और सीनेट सदस्यों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के शक के चलते ये सभी कदम उठाए जा रहे हैं.