दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस ने भारत सहित 10 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाए - कोविड यात्रा प्रतिबंध

फिलीपींस ने कोविड के चलते भारत तथा नौ अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है. अन्य देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं.

फिलीपींस
फिलीपींस

By

Published : Sep 4, 2021, 5:43 PM IST

मनीला :फिलीपींस ने भारत तथा नौ अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को समाप्त करने का शनिवार को निर्णय किया. राष्ट्रपति भवन ने यह घोषणा की है.

समाचार पत्र 'द मनीला टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा प्रतिबंध हटाने की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब देश में शुक्रवार को दूसरी बार कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.

फिलीपींस में शुक्रवार को संक्रमण के 20,310 नए मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 20 करोड़ 40 लाख हो गए.

समाचार पत्र ने राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता हैरी रोक्यू के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने छह सितंबर से भारत और नौ अन्य देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने के अंतर-एजेंसी कार्य बल (आईएटीएफ) की अनुशंसाओं को मंजूर कर लिया.

अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं.

देश की सरकार ने 13 अगस्त को जारी नए नियमों में भारत और नौ अन्य देशों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था.

यह भी पढ़ें- फिलीपींस ने भारत समेत 9 अन्य देशों में यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया, 15 अगस्त तक बैन

इससे पहले फिलीपींस ने कोरेाना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत 10 देशों के लिए 15 अगस्त तक के लिए यात्रा पाबंदियां बढ़ाई थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details