मनीला : फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते का कहना है कि वह अगले साल होने वाले चुनावों में उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने की अपनी पूर्व की घोषणा से पीछे हट रहे हैं और अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजनीति से सेवानिवृत्ति ले लेंगे.
दुतेर्ते ने अपने सहयोगी सीनेटर बोंग गो की मौजूदगी में अपने इस चौंकाने वाले फैसले की घोषणा की है. दुतेर्ते के बजाय गो ने चुनाव केंद्र पर एक आयोग में उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी के लिए नामांकन किया है.
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति का कार्यकाल संविधान द्वारा छह साल के कार्यकाल तक सीमित हैं और विरोधियों ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दुतेर्ते द्वारा उपराष्ट्रपति की दावेदारी का विरोध करेंगे.