मनीला : फिलीपीन में एक ट्रांसजेंडर की हत्या करने के दोषी एक अमेरिकी नौसैनिक को राष्ट्रपति की ओर से माफी मिलने के बाद रविवार को उसे अमेरिका निर्वासित कर दिया गया
हत्या के इस मामले के बाद फिलीपीन में अमेरिकी सेना की मौजूदगी संबंधी एक समझौते के विरोध में लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा. लांस कार्पोरल जोसफ स्कॉट पेमबर्टन ने 2014 में यह पता चलने पर कि जेनिफर लॉडे एक ट्रांसजेंडर है, उसकी हत्या कर दी थी और इस मामले में वह दोषी करार दिया गया था.