दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पूर्वी पाकिस्तान में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत - house fire in East Pakistan

पूर्वी पाकिस्तान में एक घर में आग लग गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

fire
fire

By

Published : Oct 17, 2021, 2:49 PM IST

मुल्तान (पाकिस्तान) : पूर्वी पाकिस्तान में शनिवार रात को आग लगने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है.

बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने रविवार को बताया कि पंजाब प्रांत में मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर इलाके में स्थित एक मकान में आग लगी. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति, 35 और 19 वर्ष की दो महिलाओं, तीन, 10 और 12 साल के तीन लड़कों और दो महीने के शिशु का शव बरामद किया. शव जली हुए अवस्था में मिले.

पढ़ें :-रोमानिया के अस्पताल में आग लगने से नौ लोगों की मौत

मियां ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि जब आग लगी तो परिवार का कोई भी सदस्य जगा क्यों नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details