मुल्तान (पाकिस्तान) : पूर्वी पाकिस्तान में शनिवार रात को आग लगने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है.
बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने रविवार को बताया कि पंजाब प्रांत में मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर इलाके में स्थित एक मकान में आग लगी. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति, 35 और 19 वर्ष की दो महिलाओं, तीन, 10 और 12 साल के तीन लड़कों और दो महीने के शिशु का शव बरामद किया. शव जली हुए अवस्था में मिले.