दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में भूस्खलन में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत - नेपाल में भूस्खलन

नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है. मृतक एक ही परिवार के हैं. जानें क्या है पूरा मामला..

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 15, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:01 PM IST

काठमांडूः नेपाल के रोलपा जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक घर के आने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर घटना शनिवार को हुई जब भूस्खलन की चपेट में एक घर आ गया जिसके बाद उस परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए.

जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी चित्र बहादुर गुरुंग ने कहा कि भूस्खलन में एक घर और तीन गौशालाएं मलबे के नीचे दब गए.

अखबार ने उनके हवाले से कहा, समझा जाता है कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल ले जाने में दो दिनों का वक्त लगेगा क्योंकि बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से थवांग जाने वाली सड़क बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ेंःदक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत, अब पाइपलाइन से नेपाल जाएगा तेल

रोलपा के मुख्य जिला अधिकारी लक्ष्मण ढाकल ने कहा कि घटनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रवाना करने की तैयारियां चल रही हैं.

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन में 42 मवेशी भी मारे गए

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details