दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान में बाढ़ और जमीन धंसने से 10 लोगों की मौत

कुछ दिन पहले जापान में आए हगिबिस तूफान से 80 लोगों की मौत हो गई थी. तो वहीं आज जापान की राजधानी के पूर्वी शहर में वर्षाजनित हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Oct 26, 2019, 3:31 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

टोक्यो : टोक्यो के पूर्वी शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और जमीन धंसने की घटनाओं में करीब 10 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं दो लोग अभी लापता है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आधिकारियों को राहत समाग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

बता दें, शिबा प्रांत के मिदोरी जिले में जमीन धंसने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. निकटवर्ती इचिहारा शहर में भी जमीन धंसने से एक महिला की जान चली गई. वहीं नराता और चोनान शहर में दो गोताखोरों की मौत उनके वाहन डूबने से हो गई.

शिबा प्रान्त में बचावकर्मी दो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं फुकुशिमा में भी दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.

गौरतलब है, जापान में करीब दो हफ्ते पहले 'हगिबिस' तूफान के कारण आई बाढ़ ने भी तबाही मचाई थी. इसमें करीब 80 लोगों की जान चली गई थी.

पढ़ें :जापान के 126वें सम्राट नारुहितो का राज्याभिषेक

प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने शनिवार सुबह आपातकालीन कार्य बल की एक बैठक की और बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details