दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : जापान के जहाज से जाने लगे निगेटिव पाए गए लोग

डायमंड प्रिंसेज नाम के जहाज पर सवार 542 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिन लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें से सैकड़ों यात्री क्रूज से बाहर आने लगे हैं. पढे़ं पूरा विवरण..

passengers-leave-japan-virus-ship-as-china-toll-tops
डायमंड प्रिंसेज

By

Published : Feb 19, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:52 PM IST

योकोहामा : कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जापान के तट पर लगे क्रूज से सैकड़ों यात्री अब बाहर आने लगे हैं. इस वायरस से चीन में अब तक दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

डायमंड प्रिंसेज नाम के इस जहाज पर सवार 542 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिन लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, वह अब यहां से बाहर निकलने को तैयार हैं.

लोगों को पृथक रखने की जो व्यवस्था जापान सरकार ने की थी, अब उसकी आलोचना तेज हो गई है. चीन से बाहर कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इस जहाज पर पाए गए.

पढ़ें :कोरोना वायरस : जांच के बाद दिल्ली से आंध्र प्रदेश लौटे 35 भारतीय

चीन में अब तक इस वायरस से दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 74 हजार से ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं दो दर्जन से ज्यादा देशों में इसके सैंकड़ों मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद करीब 500 यात्रियों को जहाज से बाहर निकलने की इजाजत दी गई है.

पृथक करके रखे जाने वाला 14 दिन का समय इन यात्रियों के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा क्योंकि लोग काफी डरे हुए थे और कुछ को तो खिड़की विहीन केबिनों में रखा गया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details