काठमांडू :नेपाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर रात के वक्त शहरों में यात्री वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक काठमांडू में यात्री वाहनों की प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.
यह निर्णय तब लिया गया है जब यह देखा गया कि हाल के दिनों में काठमांडू पहुंचने वाले लोगों में बहुत सारे कोविड-19 से संक्रमित पाये गये.