बीजिंग: चीन के गुआंगडोंग प्रांत में शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई, जब वहां के एक ब्रिज का बड़ा सा हिस्सा अचानक ढह गया. इस वाक्या का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं.
स्टेट मीडिया द्वारा जारी इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक पुल ढह जाने से वहां से गुजर रही दो कारें भी नदी में गिर गईं.