कुआलालंपुर : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विधायिका की कार्यवाही पर लगी रोक हटाने के लिए राजा के दबाव के बाद मलेशिया की सरकार ने सोमवार को कहा कि संसद की बैठक 26 जुलाई से शुरू होगी.
प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण एक अगस्त तक आपातकाल लागू करने को लेकर राजा से अनुमति ले ली थी, लेकिन आलोचकों ने इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इससे उन्हें विपक्ष और गठबंधन के भीतर से नेतृत्व को मिल रही चुनौतियों से उबरने में मदद मिलेगी. आपातकाल के तहत संसद को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन इसमें कोई अन्य विकल्प नहीं शामिल किए गए. आलोचकों ने कहा कि आपातकाल की जब घोषणा की गई, उस वक्त की तुलना में मई में रोजाना 9,000 से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे थे. इसके बाद सरकार ने जून से व्यापक स्तर पर लॉकडाडन की घोषणा कर दी.
इसे भी पढ़े-थाइलैंड की फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत और 62 घायल