यरुशलम: इजराइल में हिंसक झड़प होने की खबर आई है. इसके मुताबिक, यहां यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर के बाहर शुक्रवार शाम सैकड़ों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस में भीषण झड़प हो गई.
फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरों और बोतलों से हमला कर दिया. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फिलिस्तीनियों पर रबर की गोलियां बरसाई और ग्रेनेड भी दागे.
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच सप्ताह भर से जारी तनाव फिर से बढ़ गया. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट आपातकालीन सेवा के मुताबिक झड़प में 53 लोग घायल हाे गए, इनमें से 23 लोगाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.