काहिरा : फिलिस्तीन के विदेश मंत्री ने अरब देशों से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के बीच होने वाले एक समझौते को खारिज करने की अपील की. उन्होंने इस समझौते को 'एक भूकम्प' बताया.
यूएई और इजराइल ने पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए 13 अगस्त को एक समझौते की घोषणा की थी. फिलिस्तीन लगातार इस समझौते का विरोध कर रहा है और इसे वापस लेने की मांग कर रहा है.
फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-माल्की ने बुधवार की बैठक में अरब लीग से कहा कि यूएई-इजराइल समझौते की घोषणा के तुरंत बाद फिलिस्तीन अधिकारियों ने आपात बैठक का आह्वान किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि अरब लीग के एक सदस्य ने बैठक की कार्यसूची में एक और मुद्दे को जोड़ने की फिलिस्तीन की मांग का विरोध किया. वह जाहिर तौर पर फिलिस्तीन की ओर से पेश मसौदा प्रस्ताव का जिक्र कर रहे थे.
अल-माल्की ने हालांकि उस देश का नाम नहीं बताया. कोरोना वायरस के कारण यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई.