दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मलीहा लोधी ने फिर कराई पाक की फजीहत , ब्रिटिश PM को लिखा 'विदेश मंत्री'

संयुक्त राष्ट्र में पाक की राजदूत मलीहा लोधी पाक की अतर्राष्ट्रीय स्तर पर फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मलीहा को अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन है. पढ़ें पूरी खबर...

मलीहा लोधी ( सौं. आएएनएस ट्वीट)

By

Published : Sep 24, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:07 PM IST

संयुक्त राष्ट्रः मलीहा लोधी लगातार पाक की बड़े स्तर पर फजीहत करा रही है. मलीहा पाक की संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधी है. लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन है. मलीहा ने अपने ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को'विदेश मंत्री' लिख दिया.

लोधी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की'. उन्होंने ट्वीट के साथ दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी साझा की.

लोधी ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, 'पिछले ट्वीट में लिखने में गलती हो गई. उसके लिए माफी मांगती हूं'.

पढ़ेंःट्रंप की मौजूदगी में PM मोदी का PAK पर निशाना, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मलीहा की वजह से पाकिस्तान की फजीहत हुई हो. लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में "क्रूरता" का सबूत दे रही है, लेकिन वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की निकली जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गयी थी. यह तस्वीर 2014 में पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हेदी लेवीन ने खींची थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details