दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने सुनाई मेजर को आजीवन कारावास की सजा - इस्लामाबाद पाकिस्तान की सेना

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अपने मेजर रैंक के एक सेवारत अधिकारी को शक्तियों के 'दुरुपयोग' करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हालांकि मेजर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. जानें क्या है मामला...

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने दिया अपने मेजर को आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Aug 21, 2019, 3:53 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:39 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने मेजर रैंक के एक सेवारत अधिकारी को शक्तियों के 'दुरुपयोग' करने के लिये आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सैन्य अदालत के फैसले पर सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की मुहर लगने के बाद मंगलवार को यह एलान कर दिया गया.

हालांकि मेजर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.

पढ़ेंः पाकिस्तान टेनिस महासंघ ने डेविस कप के वेन्यू को बदलने से किया इनकार

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के बयान के अनुसार मेजर के खिलाफ 'फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल' में मुकदमा चल रहा था. मेजर को अधिकारों के शक्तियों का 'दुरुपयोग' का दोषी पाया गया.

उल्लेखनीय है इस मामले में ज्यादा जानकारी नही दिया गई है. बयान में कहा गया, 'अपनी संस्थागत जवाबदेही प्रणाली का पालन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया और आजीवन कारावास के लिए उसे जेल भेज दिया.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details