दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के विदेश मंत्री, ISI चीफ तालिबान से वार्ता करने काबुल पहुंचे - शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) और खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख फैज हमीद गुरुवार को काबुल पहुंचे. वह तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ वार्ता करेंगे.

शाह महमूद कुरैशी
शाह महमूद कुरैशी

By

Published : Oct 21, 2021, 6:21 PM IST

इस्लामाबाद : तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ वार्ता करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख फैज हमीद गुरुवार को काबुल पहुंचे.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक, एक दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ वार्ता करेगा. साथ ही प्रतिनिधिमंडल काबुल की अंतरिम सरकार के नेतृत्व और अन्य अफगान नेताओं से मुलाकात करेगा. मुत्तकी ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

विदेश कार्यालय ने कहा, 'वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के मुद्दों पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को भी साझा करेंगे. यह यात्रा मॉस्को में हाल में हुई चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के अधिकारियों की बैठक के बाद हो रही है. इसके अलावा इस यात्रा को तेहरान में अगले सप्ताह होने वाली अफगानिस्तान और रूस के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले अहम माना जा रहा है.

पढ़ें- पाक की नसीहत- बातचीत का नया तरीका अपनाए तालिबान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी स्वीकार करे सच

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details