दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने रूसी समकक्ष के साथ की चर्चा - विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. पाक विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी.

Pakistan
Pakistan

By

Published : Jun 15, 2021, 2:36 AM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ फोन पर बातचीत की. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान और रूस के संबंधों में पिछले दो दशकों में प्रभावी प्रगति हुई है और हमें सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखना है.

यह भी पढ़ें-अमेरिका के खिलाफ रूसी साइबर हमले के आरोप निराधार : पुतिन

रूस के साथ रिश्तों को मजबूती देने की पाकिस्तान की विदेश नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कि लावरोव की हाल की पाकिस्तान यात्रा दोनों देशों की दीर्घकालिक बहु-आयामी साझेदारी को गहरा करने के लिए दोनों पक्षों की उत्सुकता को दर्शाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details