दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तानी तालिबान ने 'आतंकवादी और चरमपंथी' कहे जाने को लेकर पत्रकारों को चेतावनी दी - warns journalists

टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि उनका संगठन मीडिया की उन खबरों पर नजर रख रहा है, जिसमें टीटीपी के लिए 'आतंकवादी और चरमपंथी' जैसे विशेषणों का इस्तेमाल किया जाता है.

pakistani
pakistani

By

Published : Sep 7, 2021, 9:46 PM IST

पेशावर : प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने देश के मीडिया और पत्रकारों को उन्हें "आतंकवादी संगठन" कहने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि ऐसा किये जाने पर उन्हें 'शत्रु' माना जाएगा.

टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि उनका संगठन मीडिया की उन खबरों पर नजर रख रहा है, जिसमें टीटीपी के लिए 'आतंकवादी और चरमपंथी' जैसे विशेषणों का इस्तेमाल किया जाता है.

डॉन समाचारपत्र ने टीटीपी के ऑनलाइन बयान के हवाले से कहा, 'टीटीपी के लिए इस तरह के विशेषणों का इस्तेमाल करना मीडिया और पत्रकारों की पक्षपातपूर्ण भूमिका को दर्शाता है.' खुरासानी ने कहा, 'टीटीपी के लिए इस तरह के विशेषण के इस्तेमाल का मतलब है कि पेशेवर मीडिया अपने कर्तव्य के प्रति बेईमान है और वे अपने लिए दुश्मन पैदा करेंगे.'

खुरासानी ने कहा कि इसलिए मीडिया को उन्हें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से संबोधित करना चाहिए. पाकिस्तानी तालिबान का गठन 2007 में हुआ था और सरकार ने अगस्त 2008 में नागरिकों पर लक्षित हमलों के बाद इसे एक प्रतिबंधित संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया था. टीटीपी का पहला प्रमुख बैतुल्ला महसूद 2009 में अमेरिका द्वारा ड्रोन हमले में मारा गया था.

पढे़ेंःतालिबान की राह में 'कांटों भरा ताज' पूर्व सिपहसालारों की चुनौती बन सकती है गृहयुद्ध का कारण

पाकिस्तान सरकार ने 2014 की अपनी राष्ट्रीय कार्य योजना में टीटीपी के सहयोगी समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया था और मीडिया द्वारा तथाकथित 'आतंकवादियों के महिमामंडन' किये जाने पर रोक लगा दी थी. आतंकवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई की चपेट में आकर अभी तक कई पाकिस्तानी पत्रकार मारे गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details