दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - undefined

पाकिस्तानी छात्रों का एक समूह कोरोना वायरस की चपेट में आए चीनी शहर वुहान में फंसा हुआ है. इमरान खान से छात्रों ने उन्हें वहां से निकालने का अनुरोध किया है. बता दें, चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

pakistani-students-stranded-in-wuhan-china-seeks-help-of-imran-khan
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान

By

Published : Jan 29, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:01 AM IST

इस्लामाबाद : कोरोना वायरस की चपेट में आए चीनी शहर वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों के एक समूह ने इमरान खान सरकार से उन्हें वहां से निकालने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.

आपको बता दें, चीन में कोरोना वायरस के कारण अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है और अब तक इसके करीब 4,515 मामले सामने आ चुके हैं.

वुहान शहर में फंसे छात्रों में से एक हफ्सा तैयब ने पुष्टि की है कि अन्य देश अपने नागरिकों को हवाई जहाज के माध्यम से शहर से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं.

सोमवार की रिपोर्ट में उस छात्र के हवाले से कहा गया, 'अन्य देशों (पाकिस्तान को छोड़कर) के दूतावास अपने नागरिकों को बचा रहे हैं. वुहान में 500 से अधिक पाकिस्तानी छात्र हैं. यदि उनमें से एक भी प्रभावित हुआ तो अन्य खतरे में पड़ जाएंगे.'

ये भी पढ़ें :कोरोना वायरस : चीन में 106 की मौत, 4500 से अधिक मामलों की पुष्टि

तैयब ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, 'जरूरी चीजों की कमी है और अगर यही स्थिति बनी रहती है, तो हमारे पास बहुत जल्द भोजन कमी हो जाएगी.'

उन्होंने कहा कि वह और उनके साथी कहीं जा नहीं सकते. विषाणु के तेजी से फैलने के मद्देनजर कई देश वुहान से अपने नागरिकों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :श्रीलंका-कनाडा में कोरोना वायरस का संक्रमण, यूएस ने चीन न जाने की सलाह दी

वीडियो में एक अन्य छात्र ने कहा, 'हम विनती करते हैं कि अधिकारी मानवीय आधार पर हमारी स्थिति पर ध्यान दें और इसको लेकर जल्द कुछ करें. हम जीवन भर आपके आभारी रहेंगे.'

तैयब ने कहा, 'पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमें अन्य देशों की तरह शहर से बाहर निकालेंगे.' विदेश कार्यालय (एफओ) ने पुष्टि की है कि छात्रों की मदद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:01 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details